Monday, 12 March 2018

BANJARA ATTITUDE WHATSAPP STATUS...

जय सेवालाल जय गोर
गोर विकास चव्हाण
मो.8888659582
Email-vickynaik075@gmail.com


BANJARA ATTITUDE WHATSAPP STATUS





1)मैं झुक नहीं सकता मैं सेवालाल महाराज का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की  रूह तक मैं वही बंजारा की औलाद हूँ !! ।।जय सेवालाल।।

मो.8888659582

2)बंजारा तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं #जय सेवालाल


[13/03, 11:28 AM] I Love You...: 1)अपने #StaTus में #AttiTude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ #बंजारा के नाम का शोर है !! ।।जय सेवालाल।।

2)बंजारा तो अपने #दुश्मनों  को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो #PUbliCiTy पाते हैं !! बंजारा


3)साले धुल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं !! only बंजारा ।।जय सेवालाल।।


4)#AttitUde  अपना आग है , इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है ,
दुश्मनो के  हम बाप हैं , इसलिए पुरे शहर में बंजारोकी धाक है !!#जय सेवालाल 

5)शेर कभी छुपकर वार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
अरे हम तो "बंजारा" हैं हम तो
मरके भी हार स्वीकार नहीं करते !!#जय सेवालाल 

6)वीरों की दहाड़ होगी,#बंजारो की ललकार होगीआ रहा है वक़्त जब फिर बंजारोकी की भरमार होगी !! 

7)पुत्र मैं माँ गोर बंजारा का,मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर,जो उठा मेरे बंजारो की ओर !!

8)बंजारा की मूँछ…..
“और”
शेर की पूँछ….जब हिलती है तो कयामत आ जाती है !! 

9)हम वो बंजारा शेर है जिसकी गुफा में लोगों के आने के निशान होते है पर जाने के नहीं !! जय सेवालाल

10)मैं झुक नहीं सकता मैं सेवालाल महाराज का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की  रूह तक मैं वही #बंजारा की औलाद हूँ !! जय सेवालाल

11)इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर बंजारोकी की राजगद्दी उनके सेवालाल महाराज ने बनाई !! 

12)अपनी औकात में रहना सीख लो दुनिया वालों
वरना
जो बंजारोकी आँख में खटकते है
वो शमशान में भटकते है !! 

13)हम #सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते
और #परिणाम सोचकर दुश्मनी  नहीं करते !! जय सेवालाल

14)अपना #AttiTude उस #ReVolVer की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की #फट जाती है !! जय सेवालाल

15)#जूनून #हौंसला और #पागलपन आज भी वही है ,
हमने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं !!#बंजारा

 16)जब तक हमारे सर पर सेवालाल महाराज की रहमत रहेगी भगवान कसम हर #बन्दे में #बंजारा नाम की दहशत   रहेगी !।।जय सेवालाल।।

17)दिल में ‪जूनून‬ और ‪आग‬ ‪‎जैसी‬ ‪जवानी‬ चाहिए ,
सेवा भाया,  हम बंजारो‬ को, दुश्मन भी खानदानी‬ चाहिए!!जय सेवालाल 

18)कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !!#बंजारा

19)हम रहे ना रहे , सेवालाल महाराज  जिन्दा रहे ,
जिस्म ओ रूह टूटे या बिखरे जज़्बा उम्दा रहे ,
कोई सर झुके नहीं कोई थक कर रुके नहीं ,
हम चले या ना चलें , बंजारा चलता रहे !! जय सेवालाल



20)मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा,
मुझे धोखा दे दो कोई बदला न होगा,
पर जो आँख उठी मेरे सेवालाल के बंजारो पे,
तो फिर
तलवार उठेगी और फिर कोई समझौता न होगा !!जय सेवालाल

21) हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता
जो हम नहीं है , वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !!#Proudtobeबंजारा

22)हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम
क्या लगाओगे गालिब..,
गर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ
कर कहते है…
“जय सेवालाल भाई!” 

23)जमाने ने बंजारो के
उसूल तो बदल दिये
पर
रगों मे खून आज
भी वो ही है !! 

24)झुंड मे रहने वालो आजमा कर
देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है “बंजारा” का
हमेशा  अकेला निकलता है   !!


25)बंजारा जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !! 

26)हम  बदलते  है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है बंजारा फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं !! जय सेवालाल



27)बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और सेवालाल महाराज के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !! जय सेवालाल


28)दशहत बनाओ तो शेर जैसी
वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
#बंजारा हो तो खूंखार होना चाहिये वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है !! 

29)#बंजारा बारिश का नाम नही, जो बरसे व थम जाये,
ये वो सूरज न है जो चमके और डुब जाये,
यह नाम है उस साँस का,जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये !!जय सेवालाल

30)माचिस तो यूं ही बदनाम है
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !! #बंजारा

31)शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस बात नहीं
क्यूंकि
हम वहां खड़े होते है जहाँ #Matter बड़े होते हैं !! #बंजारा


32)हमारे दो  शौक   बहूत पुराने है
एक #Friends के साथ photoshoot करना
और
दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे #Shoot करना !!



33)देख पगली #I-PHONE  का #COVER
और हमारा तेवर झेलने की तेरी औकात नहीं !! #बंजारा 

34)हर तलवार पे #बंजारो की कहानी है
तभी तो ये दुनिया #बंजारो  की  दीवानी है
मिट गए बंजारा को मिटाने वाले
क्यूंकि दहकती आग मैं तपती बंजारो की जवानी है !! 

35)कोई अगर आपको फुल मारे तो उसका जवाब पत्थर से देना चाहिए : 
.
.
पर
.
.
वो फूल उसकी #क़ब्र  पर होना चाहिए : #बंजारा

36)यूँ मुड़ मुड़ के मत देख पगली ,इस दिल में सेवालाल महाराज बसा है
तेरा रास्ता अलग है ,मेरी मंज़िल अलग है 
तुझे खुशियों का घर बसाना है और मुझे मेरा #बंजारा का राज  वापिस लाना है !!



37)जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता #बंजारा किसी को तंग नहीं करता
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है कि #बंजारो की तलवार को कभी जंग नहीं लगता !!

38)तलवार बन्दूक से खेला करूं , मुझे डर नहीं चौकी - थाने का
मैं छाती ठोक के कहता  हूँ, मैं छोरा हूँ #बंजारा घराने का !!

40)कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो #बंजारा है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा  !!

41)सीढियाँ उन्हें मुबारक हो , जिन्हे छत तक जाना है
हमारी  मंज़िल तो आसमान है रास्ता हमें खुद बनाना है !!   #जय सेवालाल

42)ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये सेवालाल का इश्क़ भी
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं !! #By GOAR vikas chavan

43)अपना Status खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं # 

44)आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों में होगी !! #जय सेवालाल

45)करते वही है जो हमें पसंद है , माना वक़्त कम है पर हौंसले बुलंद हैं !! जय सेवालाल

46)बंजारोकी औकात की बात मत कर ‪#‎ऐ_दोस्त‬

लोग तेरी ‪#‎बंदूक‬ से ज्यादा मेरी  मूँछ से डरते है ।।जय सेवालाल।।


21 comments:

  1. Super hai mere bhai
    Vaise een banjara shahery ka aap nikaletoo bhot badiya hogi sab banjaro tak paounch sakti

    ReplyDelete
  2. Bhai super yaar Android App nikalo na

    ReplyDelete
  3. kya baat hai bhai tu to real gormati hai

    ReplyDelete
  4. Amazing awosome..जय सेवालाल

    ReplyDelete
  5. कभी रुक ना नही किसके आगे झुकना नही कठीनाई मै खूद का बन जाना सहारा मत सोचना के कोन साथ है कोन आगे है कौन पिछे है खुद सैवालाल तेरे साथ क्योकी बंजारा तेरी जात है और तेरी लडने की औकात है

    ReplyDelete
  6. Kya baat he bhai Jay Rajput bamniya Banjara Jay Roop Singh Ji Maharaj

    ReplyDelete
  7. नंबर 1 Banjara Ka Chora jay sevalal maraj ji

    ReplyDelete
  8. Jay sevalal
    Jay gor banjara

    ReplyDelete
  9. जय सेवालाल भाऊ
    लय छान आहे शायरी

    ReplyDelete